हमीरपुर: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हमीरपुर में समाज शास्त्र विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने की. वहीं, प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि संगोष्ठी में उपस्थित हुए.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि शनिवार को अंतरराष्ट्रीय देवीलाल का आयोजन किया गया है. यह वेबीनार समाजशास्त्र पर आधारित है. इस विषय पर इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में चर्चा की गई है और इसमें देश और विदेशों से प्रतिभागी जुड़े हैं. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि 2 दिन के इस संगोष्ठी में अच्छी रिसर्च निकल कर सामने आएगी और देश और दुनिया को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने शानदार आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन को भी बधाई दी है. इस तरह की संगोष्ठी का आयोजन बहुत महत्वपूर्ण और आवश्यक है.