हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने हमीरपुर में अधिकारियों संग की बैठक, गौना डाईट में स्टाफ बढ़ाने के निर्देश - latest news himachal

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला हमीरपुर मुख्यालय के हीरा नगर स्थित परिधि गृह में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बैठक की. इस दौरान बैठक में विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई.

Education Minister helds meeting with officials in Hamirpur
Education Minister helds meeting with officials in Hamirpur

By

Published : Jan 3, 2020, 7:33 PM IST

हमीरपुर: शुक्रवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला हमीरपुर मुख्यालय के हीरा नगर स्थित परिधि गृह में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बैठक की. इस दौरान बैठक में विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई.

इससे पहले परिधि गृह पहुंचने पर शिक्षा मंत्री का पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर, एसडीएम डॉ. चिरंजी लाल और शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया. पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रस्तुत किया गया.

वीडियो.

इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष मुख्याध्यापक-प्रधानाचार्य संघ विजय गौतम की अध्यक्षता में प्रतिनिधी मंडल ने भी अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षा मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्कूलों में बच्चों को घर द्वार पर गुणात्मक तथा बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है.

शिक्षा मंत्री ने बैठक में विभाग के अधिकारियों को स्कूलों में बैग-फ्री-डे के दौरान बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित करने को कहा.

वहीं, शिक्षा मंत्री ने गौना स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट में प्रशिक्षु अध्यापकों तथा टीचिंग स्टाफ की भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की. उन्होंने संस्थान में प्रशिक्षु अध्यापकों की संख्या बढ़ाने को डाईट प्रिंसिपल को निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details