हमीरपुरःजिला में सरकारी स्कूलों में परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. शिक्षा विभाग ने इसके लिए शेड्यूल तैयार कर लिया है. स्कूलों को माइक्रो लेवल पर प्लान तैयार करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. पहली से चैथी कक्षा तक की परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसके लिए 17 से 30 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है. इसके अलावा छठी व सातवीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होंगी.
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने दी जानकारी
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बीके नड्डा ने बताया कि पहली से चैथी कक्षा तक की परीक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित होंगी. इसके लिए 17 से 30 मार्च की तिथियां निर्धारित की गई हैं. इसके अलाव छठी और सातवीं कक्षा की परीक्षाएं स्कूलों में ली जाएंगी. इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. इसके लिए स्कूलों को निर्देश भी जारी किए गए हैं. समय रहते माइक्रो लेवल पर स्कूल प्रबंधन इन तैयारियों को सुनिश्चित करेंगे.