हमीरपुर: उपमंडल भोरंज की 33 पंचायतों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने वाले एकमात्र सिविल अस्पताल भोरंज में पिछले लगभग तीन माह से एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और ईसीजी सुविधा बंद है. इससे अस्पताल में इलाज करवाने आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
भोरंज अस्पताल में रोजाना 350 के करीब ओपीडी हैं. यहां पर अल्ट्रासाउंड मशीन तो है, लेकिन डॉक्टर नहीं हैं. यहां के रेडियोलॉजिस्ट प्रमोट होकर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, वार्ड सिस्टर भी प्रमोट होकर हमीरपुर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रही हैं.
बतातें चलें कि इसी वर्ष इससे पूर्व भी अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, बच्चो के विशेषज्ञ, मेडिसिन विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ ईत्यादि डॉक्टरों ने भी भोरंज अस्पताल में ज्वाइन किया है. जिससे भोरंज अस्पताल में ओपीडी भी बड़ी है, लेकिन अभी अस्पताल भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे अस्पताल में भीड़ बढ़ी है.