हमीरपुर:पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में ई-वेस्ट सिस्टम को अपनाया जा रहा है. कुछ जिलों में इस तरीके को पहले ही अपनाया जा चुका है. अब जिला हमीरपुर के स्कूलों में भी इस तरीके को काम किया जा रहा है. इसके लिए कंपनी जिला में सभी स्कूलों के साथ बातचीत कर रही है, ताकि जल्द से जल्द इस तरीके को सभी द्वारा अपनाया जा सके और पर्यावरण को साफ रखा जा सके.
ई-वेस्ट को री-साईकल करता है सिस्टम
हिमालयन साइबर सिक्योरिटी सिस्टम कंपनी की तरफ से बातचीत करने आये प्रभाकरण कुमार ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत कांगड़ा जिले के स्कूलों में पहले ही की जा चुकी है. अब जिला हमीरपुर के स्कूलों में भी यह शुरुआत की जा रही है. इस सिस्टम के तहत स्कूलों में ई-वेस्ट को री-साईकल किया जाता है और सोबर उपयोग के लिए बनाया जाता है.