हमीरपुर:भारतीय जनवादी नौजवान सभा (DFYI) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हमीरपुर के गांधी चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया. भारतीय जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह मनकोटिया की अध्यक्षता में यह प्रदर्शन किया गया. जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की गई. सभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने में असफल रही है.
भारतीय जनवादी नौजवान सभा के जिला सचिव विवेक राणा का कहना है कि बेरोजगारी भत्ता देने के लिए प्रदेश सरकार ने जो पात्रता तय की है, वह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि आयु सीमा और सालाना आय की नियम और शर्तों में बदलाव किया जाना जरूरी है, जिससे कोरोना संकटकाल में नौकरी गवा चुके प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी भत्ते का लाभ मिल सके.