हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं की मांग पर कॉलेज स्टूडेंट मौत मामले में जांच जारी, DSP ने खुद किया घटनास्थल का दौरा - डीएसपी हेड क्ववार्टर हमीरपुर हितेश लखनपाल

नशे की ओवरडोज लेने से कॉलेज छात्र की मौत के बाद पुलिस मामले की लगातार जांच कर रही है. महिलाओं की मांग पर डीएसपी हमीरपुर ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाए.

पुलिस ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए

By

Published : Sep 20, 2019, 12:58 PM IST

हमीरपुर: उपमंडल सुजानपुर में कथित तौर पर नशे की ओवरडोज लेने से कॉलेज छात्र की मौत की जांच लगातार जारी है. स्थानीय लोगों की मांग पर डीएसपी हेड क्ववार्टर हमीरपुर हितेश लखनपाल ने सुजानपुर में घटनास्थल पर पहुंचकर तथ्य जुटाए हैं.

युवक का शव तीन सितंबर को शहर से करीब कुछ दूरी पर एक रेन शेल्टर में मिला था. फिलहाल पुलिस मौत के पीछे के कारणों की जांच कर रही है. युवक की पहचान सागर कुमार के नाम पर हुई है. युवक सुजानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसर, स्थानीय महिलाओं ने मामले की जांच के लिए डीएसपी हमीरपुर से गुहार लगाई थी. महिलाओं की मांग पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस टीम ने घटनास्थल से मिट्टी और अन्य वस्तुओं के सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा.

वहीं, महिलाओं ने पुलिस को बताया कि जिस दिन युवक की मौत हुई उस दिन वो एक अन्य युवक के साथ शाम को घूम रहा था, जिसकी पहचान पुलिस को बता दी गई है. डीएसपी हमीरपुर हितेश लखनपाल ने बताया कि शहर के एक अन्य स्थान पर जाकर युवक की मौत की जांच को लेकर कुछ तथ्य जुटाए गए हैं. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details