हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत कलयुगी बेटे ने मां-बाप पर किया दराट से हमला, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - मां बाप पर किया दराट से हमला

हमीरपुर में शराब के नशे में धूत होकर एक युवक ने पैसे न देने पर अपने ही माता पिता पर दराट से हमला करके बुरी तरह से घायल कर दिया.

पुलिस उप अधीक्षक

By

Published : Sep 13, 2019, 9:55 AM IST

Updated : Sep 13, 2019, 12:16 PM IST

हमीरपुर: जिला के किटपल गांव में शराब के नशे में धुत होकर एक युवक ने अपने माता पिता पर दराट से हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.


आरोपी एक प्राइवेट स्कूल में बतौर ड्राइवर नौकरी करता है. वह देर रात शराब के नशे में धुत होकर घर आया और मां से पैसे मांगने लगा. पैसे देने से इनकार करने पर शराब के नशे में धुत अजय कुमार ने अपनी माता सुनीता देवी पर दराट से हमला कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी के पिता अपनी पत्नी को छुड़ाने लगे, तो आरोपी ने अपने पिता पर भी दराट से हमला कर दिया. घटना में अजीत कुमार व उसकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए हैं.


ग्रामीणों को जैसे ही घटना की सूचना मिली उन्होंने तुरंत दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस में नादौन अस्पताल पहुंचाया. अजीत कुमार को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया है, जबकि सुनीता देवी नादौन अस्पताल में ही उपचाराधीन हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने पर ये बोले सीएम जयराम


डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखन पाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 13, 2019, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details