हमीरपुर: जिला के किटपल गांव में शराब के नशे में धुत होकर एक युवक ने अपने माता पिता पर दराट से हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
आरोपी एक प्राइवेट स्कूल में बतौर ड्राइवर नौकरी करता है. वह देर रात शराब के नशे में धुत होकर घर आया और मां से पैसे मांगने लगा. पैसे देने से इनकार करने पर शराब के नशे में धुत अजय कुमार ने अपनी माता सुनीता देवी पर दराट से हमला कर दिया. चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी के पिता अपनी पत्नी को छुड़ाने लगे, तो आरोपी ने अपने पिता पर भी दराट से हमला कर दिया. घटना में अजीत कुमार व उसकी पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए हैं.