हमीरपुरः एचआरटीसी एक कंडक्टर ड्यूटी के दौरान बस में टल्ली पाया गया. कंडक्टर सवारियों से उलझता भी नजर आया. बस में मौजूद सवारियों ने कंडक्टर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
जानकारी के अनुसार सुबह के समय ही कंडक्टर शराब के नशे मे धुत था. समताना-गलोड रूट पर चलने वाली बस एचपी 67-4335 में बैठी सवारियों के साथ कंडक्टर बदसलूकी करने लगा. नशे में झूल रहे कंडक्टर ने पहले तो कई सवारियों की टिकटें ही गलत काट दी और कई सवारियों को टिकट की बकाया राशि तक वापिस नहीं दी. इतना ही नहीं टल्ली कंडक्टर ने सवारियों से उलझते हुए अपने पैसों से भरे हुए बैग और टिकट मशीन को सीट पर पटक दिया.