हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली बच्चों को ड्रग फ्री ऐप की दी गई जानकारी, छात्रों ने लिया 'नशा मुक्त हिमाचल' का संकल्प - drug free app

शनिवार को मादक पदार्थ निषेध एवं नशा निवारण अभियान के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशा न करने की शपथ दिलावाई गई

स्कूली बच्चों को ड्रग फ्री ऐप की दी गई जानकारी, छात्रों ने लिया 'नशा मुक्त हिमाचल' का संकल्प

By

Published : Nov 23, 2019, 2:48 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश सरकार का नशे के खिलाफ अभियान अब स्कूलों तक पहुंच चुका है. बच्चों को ड्रग फ्री ऐप समेत कई अन्य जरूरी जानकारियां इस अभियान के तहत दी जा रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को मादक पदार्थ निषेध एवं नशा निवारण अभियान के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को नशा न करने की शपथ दिलावाई गई. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से नशे की रोकथाम व इसके कानूनी पहलुओं पर प्रकाशित पुस्तिका का वितरण भी किया गया. इस मौके पर सभी ने नशामुक्त हिमाचल बनाने का संकल्प लिया.

वीडियो.

जिला लोक संपर्क अधिकारी हेमंत शर्मा ने कहा कि नशा निवारण हेल्पलाईन 1908 इसी प्रयोजन से आरंभ की गई है. इस पर संपर्क कर कोई भी व्यक्ति नशा निवारण अभियान में अपना सहयोग दे सकता है.

इसके अतिरिक्त टॉल फ्री नंबर 1800-11-0031 पर नशे के काले कारोबार से संबंधित या अन्य इसी प्रकार की जानकारी दे सकता है. उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाती है और ड्रग फ्री ऐप पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details