बड़सर/हमीरपुर:उपमंडल बड़सर के अंतर्गत घोडीधबीरी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर नियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार रवि पाल गांव घोड़ी अपने खेत की जुताई का काम कर रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर अचालनक पलट गया. ट्रैक्टर की चपेट में रविपाल की मौत हो गई.