बड़सर: कोहला गांव के पास ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौके पर मौत हो गई है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक 31 वर्षीय विपिन कुमार पुत्र प्रकाश चंद, कोहला बासी की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक सुबह घर से निकला था और घर से कुछ ही दूरी पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक की ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों ने चालक को ट्रैक्टर से नीचे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन तब तक देर हो गई थी.