हमीरपुरः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट हमीरपुर ऊना रेल लाइन की केंद्रीय बजट में अनदेखी हुई है. उनके इस ड्रीम प्रोजेक्ट को जिंदा रखने के लिए महज एक हजार रूपये को टोकन मनी जारी की गई है. इसकी जानकारी बाकायदा उत्तर रेलवे ने अपनी बजट बुक और वेबसाइट पर जारी की है. माना जा रहा है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की डीपीआर अभी कैबिनेट कमेटी इकनॉमिक अफेयर्स से अप्रूवल नहीं मिलने के बाद प्रोजेक्ट को महज जिंदा रखने के लिए ऐसा किया गया है.
आपको बता दें कि ऊना से हमीरपुर तक 50 किलोमीटर लंबी रेललाइन के लिए उत्तर रेलवे ने पहली बार 2016 में रिपोर्ट सबमिट की थी. ऊना से हमीरपुर रेल लाइन प्रोजेक्ट की लागत 2850 करोड़ है. इस प्रोजेक्ट के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे का टेंडर साल 2018 में अवॉर्ड हुआ था. इस प्रोजेक्ट की डीपीआर कैबिनेट कमेटी इकनॉमिक अफेयर्स कमेटी सीसीए से अप्रूवल नहीं मिल पाई है, जिस वजह से इस प्रोजेक्ट को मात्र जिंदा रखने के लिए इस बजट में 1 हजार रुपये मिले हैं.
भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन के लिए 405 करोड़ मिले