हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए डॉक्टर रमेश, 50 लोगों का किया निशुल्क उपचार - कोरोना वायरस

जरूरतमंदों की मदद के लिए भोरंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर रमेश डोगरा आगे आए हैं. रमेश डोगरा लॉकडाउन व कर्फ्यू में ढील के समय गरीब लोगों को फ्री चिकित्सीय सुविधा देकर लोगों को उनके घर द्धार पर उपचार करने में लगे हुए हैं.

Dr. Ramesh Dogra
Dr. Ramesh Dogra

By

Published : Apr 13, 2020, 12:21 PM IST

हमीरपुर: कोरोना संकट के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए भोरंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर रमेश डोगरा आगे आए हैं. रमेश डोगरा लॉकडाउन व कर्फ्यू में ढील के समय गरीब लोगों को फ्री चिकित्सीय सुविधा देकर लोगों को उनके घर-द्वार पर उपचार करने में लगे हुए हैं.

भोरंज उपमंडल के लदरौर, तरक्वाड़ी व ढो में रह रहे बाहरी राज्यों के करीब 50 लोगों को फ्री इलाज किया और स्वस्थ्य रहने के लिए टिप्स दिए. इसके आलावा जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उन्हे मास्क देकर कोरोना महामारी से बचने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए.

उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है. सबसे पहले देश व प्रदेश की सेवा करना हर नागरिक का कर्तव्य है. इसी उद्देश्य को लेकर पिछले दस दिनों से कार्य किया जा रहा है. उनका कहना है कि सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार के दिन यह कार्य नहीं किया जाता क्योंकि इस दिनों में उनके पास नियमित रोगी इलाज के लिए आते हैं.

डॉक्टर रमेश डोगरा ने शासन और प्रशासन से किसानों की सुविधा के लिए कृषि केंद्र पर बीज मुहैया कराए जाने की मांग की है. उन्होंने थ्रेसिंग रेट भी निर्धारित करने की मांग की. इस दौरान कंज्याण पंचायत के पूर्व प्रधान पवन कुमार, राज कुमार भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details