सुजानपुर/हमीरपुर:सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराहकड के गांव कटियारा में मृत्यु भोज का प्रसाद खाकर दर्जनों लोग अचानक बीमारी पड़ गए है. 37 लोग हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज करवा रहे है और इनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मरीजों का हाल चाल जानने के लिए सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना.
आपको बता दें कि सराकड पंचायत के कटियारा गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु के 10 वें दिन क्रियाकर्म के दौरान एक रस्म पूरी करने के बाद प्रसाद के तौर पर लोगों को चने और चांपबड़ी वितरित किए गए थे, जिन्हें खाने वाले लगभग सभी लोग बीमार हो गए हैं. कुछ लोगों की तबीयत रात को ही बिगड़ गई और कुछ लोग अगली सुबह बीमार हो गए. अधिकतर लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित है.