हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मृत्यु भोज का प्रसाद खाने 37 लोग हुए थे बीमार, विधायक राजेंद्र राणा ने की मुलाकात - hamirpur hindi news

सुजानपुर की ग्राम पंचायत सराहकड के गांव कटियारा में मृत्यु भोज का प्रसाद खाकर दर्जनों लोग अचानक बीमारी पड़ गए हैं. 7 लोग हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज करवा रहे हैं. सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जाएगा कि आखिर किस वजह से लोगों की तबीयत इतनी खराब हुई है.

सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा
सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा

By

Published : Oct 11, 2020, 2:13 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 3:44 PM IST

सुजानपुर/हमीरपुर:सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सराहकड के गांव कटियारा में मृत्यु भोज का प्रसाद खाकर दर्जनों लोग अचानक बीमारी पड़ गए है. 37 लोग हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज करवा रहे है और इनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मरीजों का हाल चाल जानने के लिए सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पहुंचे, जहां उन्होंने मरीजों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना.

आपको बता दें कि सराकड पंचायत के कटियारा गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु के 10 वें दिन क्रियाकर्म के दौरान एक रस्म पूरी करने के बाद प्रसाद के तौर पर लोगों को चने और चांपबड़ी वितरित किए गए थे, जिन्हें खाने वाले लगभग सभी लोग बीमार हो गए हैं. कुछ लोगों की तबीयत रात को ही बिगड़ गई और कुछ लोग अगली सुबह बीमार हो गए. अधिकतर लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित है.

अस्पताल में भर्ती लोगों से मिलने पहुंचे विधायक राजेंद्र राणा.

इस दौरान विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के करीब 37 लोग अचानक बीमार हो गए हैं और इनका हाल चाल पूछने के लिए वह अस्पताल में आए हैं. उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जाएगा कि आखिर किस वजह से लोगों की तबीयत इतनी खराब हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

पढ़ें:यहां बेसहारा पशुओं से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं, लोगों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

Last Updated : Oct 11, 2020, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details