हमीरपुर: दूरदर्शन की वरिष्ठ एंकर नीलम शर्मा का शनिवार को निधन हो गया. दूरदर्शन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक नीलम शर्मा कैंसर से पीड़ित थीं. उन्होंने साल 1995 में दूरदर्शन के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी.
बता दें कि नीलम शर्मा हमीरपुर जिला के भोरंज तहसील के भलवानी गांव से सम्बंध रखतीं थीं. उनकी शिक्षा-दीक्षा दिल्ली में ही हुईं थी, लेकिन फिर भी वे अपने गांव के लोंगों के साथ सम्पर्क में रहती थीं और अक्सर अपने गांव आया-जाया करतीं थीं.
दूरदर्शन ट्वीटर हैंडल द्वारा किया गया ट्वीट लंबे समय तक दूरदर्शन का चेहरा रहीं नीलम शर्मा को इसी साल मार्च में 'नारी शक्ति सम्मान' से सम्मानित किया गया था. दूरदर्शन के साथ अपने 20 साल के करियर में नीलम शर्मा ने 'तेजस्विनी' और 'बड़ी चर्चा' समेत कई लोकप्रिय कार्यक्रमों का संचालन किया.
नीलम ने 1995 में दूरदर्शन से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने 20 साल से लंबे के करियर में 'तेजस्विनी' से लेकर 'बड़ी चर्चा' जैसे कई लोकप्रिय कार्यक्रमों का संचालन किया. शनिवार शाम 6 बजे निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा.
ये भी पढ़ें- CM जयराम के गृह क्षेत्र में डर के साए में शिक्षा ग्रहण कर रहे मासूम बच्चे, हादसे का इंतजार कर रहा विभाग!