हमीरपुर:पहाड़ी संस्कृति के उत्थान और धरोहर को बचाने के उदेश्य से हमीरपुर के बाल स्कूल खेल मैदान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया. समारोह में जिला भर के 200 युवा कलाकारों द्वारा हिस्सा लिया है, जिसमें विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. युवा उत्सव के दौरान युवा कलाकारों ने मंच पर बेहतरीन प्रस्तुतियां दी. (District level youth festival)
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी पूर्ण चंद कटोच, डीएलओ हमीरपुर के अलावा काफी संख्या में कलाकार मौजूद रहे. युवा उत्सव के दौरान नृत्य, शास्त्रीय संगीत, वोकल, तबला बादन, हारमोनियम वादन, फोक डांस के साथ 11 प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं. जिला खेल अधिकारी पूर्ण चंद ने बताया कि पहले हमीरपुर जिला के सभी ब्लाक में युवा उत्सव संपन्न करवाए हैं और ब्लाक स्तर पर विजेता टीमों के बीच में जिला स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा है.
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय विजेता टीमें 24 दिसंबर को धर्मशाला में हिस्सा लेंगे और 1 से 16 जनवरी तक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी कलाकार हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि 11 प्रतिस्पर्धा उनके दो दर्जन के लगभग विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तर की युवा महोत्सव में हिस्सा लेने का हमीरपुर जिला से मौका मिला है. यह प्रतिभागी राज्य स्तर पर हमीरपुर जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे और राजस्थान में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद इन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें-मंडी में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन, 190 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
डॉ सीमा शर्मा ने बताया कि हिमाचल की संस्कृति के उत्थान के लिए युवा उत्सव में मौका मिल रहा है और इसके माध्यम से पुरानी संस्कृति को भी मंच पर प्रस्तुत किया जा रहा है. युवा उत्सव में भाग लेने आई प्रीति ने बताया कि कथक में अपनी प्रस्तुति देने के लिए आए हुए है और इसके लिए विभाग का आभार व्यक्त करते है. उन्होंने कहा कि इस के कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है.