हमीरपुर:10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में निर्वाचन विभाग हमीरपुर तत्वधान में जिला स्तरीय समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) के सभागार मे आयोजित किया गया है. इस अवसर पर उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभांरभ किया.
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि युवाओं की लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम भूमिका एवं योगदान होता है. इसलिए स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में मतदान की महत्ता को लेकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर नए मतदाताओं की एनरोलमेंट को सुनिश्चित करते हैं. उन्हें मतदान की महत्ता के बारे जागरूक करते हैं.