हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आगाज, 5 शिक्षा खंडों के विद्यार्थी ले रहे भाग - हिमाचल प्रदेश न्यूज

जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का गुरुवार को शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर से ऑनलाइन शुरू हुआ. इसमें हमीरपुर जिला के पांच खंडों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इसमें क्वीज प्रतियोगिता, एक्टीविटी काॅर्नर, गणित ओलंपियाड और साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि वर्गों में छात्र भाग ले रहे हैं. इस सम्मेलन का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रूची पैदा करना और उनकी जिज्ञासाओं को पूरा करना है.

CSC hamirpur 2020
CSC hamirpur 2020

By

Published : Dec 17, 2020, 4:43 PM IST

हमीरपुर: जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का गुरुवार को शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर से ऑनलाइन शुरू हुआ. इसमें हमीरपुर जिला के पांच खंडों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इसमें क्वीज प्रतियोगिता, एक्टीविटी काॅर्नर, गणित ओलंपियाड और साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि वर्गों में छात्र भाग ले रहे हैं. इस सम्मेलन का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रूची पैदा करना और उनकी जिज्ञासाओं को पूरा करना है.

पांच खंडों के चयनित छात्र ले रहे भाग

इस अवसर पर जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पांच खंडों के चयनित छात्र ऑनलाइन भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस में विजेता छात्र प्रदेश स्तरीय विज्ञान सम्मेलन में भाग लेंगे.

वीडियो.

बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन ऑनलाइन

कोरोना संकटकाल में स्कूल अभी तक बंद है, जिस वजह से ऑनलाइन ही अधिकतर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन भी ऑनलाइन ही हो रहा है. हालांकि बाल विज्ञान सम्मेलनों में गतिविधियों को कुछ सीमित भी कर दिया गया है, लेकिन तकनीक के सहारे हर शिक्षा खंड से विद्यार्थी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं.

पढ़ें:हिमालयन सीरो के बाद अब लाहौल घाटी में नजर आया दुर्लभ कस्तूरी मृग

ABOUT THE AUTHOR

...view details