हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Covid 19: जिला परिषद सदस्य पवन कुमार ने कोरोना योद्धायों का जताया आभार - कोरोना वॉरियर्स

जिला परिषद सदस्य पवन कुमार ने कोरोना योद्धाओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि सभी कोरोना योद्धा सम्मान के योग्य हैं. जनप्रतिनिधि होने के नाते वे कोरोना योद्धाओं के साहस और सेवा के लिए उनका दिल से अभिनंदन करते हैं. कोरोना वॉरियर्स की निस्वार्थ सेवा से बहुत जल्द कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजय हासिल होगी.

Pawan Kumar
पवन कुमार

By

Published : Jun 25, 2020, 4:40 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल के जिला परिषद सदस्य पवन कुमार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से जारी जंग में स्वास्थ्य, सफाई व मीडिया कर्मियों समेत विभिन्न संगठनों के लोग कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे रहे हैं. इसके लिए पवन कुमार ने सभी कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है.

जिला परिषद सदस्य पवन कुमार ने कहा कि सभी कोरोना योद्धा सम्मान के योग्य हैं. जनप्रतिनिधि होने के नाते वे कोरोना योद्धाओं के साहस और सेवा के लिए उनका दिल से अभिनंदन करते हैं. कोरोना वॉरियर्स की निस्वार्थ सेवा से बहुत जल्द कोरोना के खिलाफ लड़ाई में विजय हासिल होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आह्वान पर देश व प्रदेश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हो गया है. देश के सभी नागरिक ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं.

वीडियो.

पवन कुमार ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी कोरोना योद्धा मानवता के सुरक्षित भविष्य के लिए डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड 19 के मामले देश में सामने आने पर अपने एक महीने का वेतन पीएम राहत कोष में देने की घोषणा कर दी थी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में भी उन्होंने कुछ लोगों के सहयोग से जरूरतमंदों को राशन पहुंचने का प्रयास किया, साथ ही गांव गांव में जाकर लोगों से उनका कुशल क्षेम पूछ रहे हैं. अभी भी कोरोना से उभर नहीं पा रहे हैं.

जिला परिषद सदस्य पवन कुमार ने लोगों से देश में विषम परिस्थितियों में फंसे लोगों के उद्धार व उत्थान के लिए आगे आने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि जन सेवा ही मानवता है. इसलिए लोगों को जन सेवा के लिए आगे आना चाहिए.

ये भी पढ़ें:कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करें अधिकारी, DC हरकेश मीणा ने दिए निर्देश

ये भी पढ़ें:पति ने गर्म तवे पर रखकर जलाई पत्नी की बाजू, महिला थाना हमीरपुर में मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details