हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी में शामिल हुई जिला परिषद ने मारी पलटी, बोली: भाजपा ने जबरदस्ती पहनाया पटका

जिला परिषद सदस्य सुजानपुर से गौरा देवी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुआ कहा कि मंच पर सम्मानित करने के बहाने मुझे भाजपा पदाधिकारियों ने उनके गले में भाजपा पार्टी का पटका पहना दिया और घोषणा कर दी कि गौरा देवी भाजपा में शामिल हो गई हैं. गौरा देवी ने कहा कि कि कांग्रेस पार्टी और विधायक राजेंद्र राणा की सेना की सिपाही हूं और इसी पार्टी के साथ रहूंगी.

गौरा देवी

By

Published : Sep 8, 2019, 10:33 PM IST

हमीरपुरः सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र इन दिनों नेताओं के लिए दल-बदल का आखाड़ा बना हुआ है. विधानसभा चुनाव के बाद से ही बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के दल-बदल का दौर जारी है.
पिछले दिनों वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अगुवाई में सुजानपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्य गौरा देवी के भाजपा में शामिल होने की खबरें आई थी. अब सिर्फ दस दिन बाद ही जिला परिषद सदस्य ने भाजपा का दामन छोड़कर फिर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

वीडियो

जिला परिषद सदस्य गौरा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकारी कार्यक्रम के बहाने मुझे अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम में बुलाया गया था. जिसके बाद वह इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची थी. महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत सम्मानित करने के बाद उन्हें भी मंच पर बुलाया गया और सम्मानित करने के बहाने भाजपा पदाधिकारियों ने उनके गले में भाजपा पार्टी का पटका पहना दिया और यह घोषणा कर दी कि गौरा देवी भाजपा में शामिल हो गई हैं.

कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के घर पर रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जिला परिषद सदस्य गौरा देवी ने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी और विधायक राजेंद्र राणा की सेना की सिपाही है. वो कांग्रेस में ही रहेंगी. न तो कभी भाजपा में गई थीं और न कभी जाएंगी.

ये भी पढे़ंः बेहद रोचक है फुलाइच मेले की परंपरा, इष्ट देव को अर्पित किया जाता है 13 हजार फीट की ऊंचाई में खिलने वाला ब्रह्म कमल

ABOUT THE AUTHOR

...view details