हमीरपुर: जिला परिषद हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को जिला परिषद भवन के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई. बैठक में कुल 35 पदों पर चर्चा की गई. जिला परिषद की पिछली बैठकों में हिस्सा न लेने वाले भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इस बार बैठक में हिस्सा लिया और इन अधिकारियों से जिला परिषद सदस्यों की खूब गहमागहमी भी हुई.
बता दें कि भोरंज के ही एक अधिकारी के जवाब से असंतुष्ट एक जिला परिषद सदस्य ने अधिकारी पर गुमराह करने के आरोप तक लगा दिए. जिस पर अधिकारी भी भड़क गए, लेकिन मामले में बीच-बचाव करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने सदस्य और अधिकारी को शांत करवाया. जिला परिषद सदस्यों ने विभिन्न विभागों को लेकर अपने सवाल जिला परिषद के हाउस में रखें.