हमीरपुर:भाजपा और कांग्रेस सरकार में बहुत अंतर है. भाजपा सरकार आते ही देना शुरू कर देती है, जबकि कांग्रेस जब भी सत्ता में आई इसने केवल और केवल हिमाचल और यहां की जनता से छीनने का ही काम किया है. हमीरपुर में आयोजित जिला भाजपा की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही.
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में माना कि भले ही इस बार के चुनावों में जिले में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन दुखदाई रहा है, लेकिन यहां पार्टी का कार्यकर्ता दमदार है. यहां का कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ संघर्ष करके पहले भी आगे बढ़ा है और इस बार भी पूरे दमखम के साथ जिले में पार्टी की मजबूत वापसी करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री की इन प्रेरणा भरी लाइनों ने कार्यकर्ताओं में जोशभर दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विरोधियों की कई सरकारें आई और कई चली गईं. भाजपा का कार्यकर्ता सदैव आगे बढ़ता रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी का परिवार बढ़ा है, और पार्टी का कार्यकर्ता महत्वकांक्षी भी बहुत होता है. लेकिन इन चुनावों में जिनसे अपेक्षा तक भी नहीं थी, उन्होंने भी गड़बड़ की है जिसकी पार्टी को खबर है, अब ऐसे लोग भी पार्टी से किसी भी तरह की कोई अपेक्षा ना रखें.
हमीरपुर में जिला भाजपा की बैठक. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार देने वाली सरकार होती है जबकि कांग्रेस की सरकार छीनने वाली सरकार है. यही दोनों पार्टियों में सबसे बड़ा अंतर है. 2007 में जब हम सत्ता में आए तो कुर्सी पर बैठने से पहले दिहाड़ी बढ़ाने का जो वादा हमने किया था, दिहाड़ी 75 से बढ़ाकर 100 रुपए की, विशेष त्योहारों पर महिलाओं को छुट्टी और बसों में किराया माफ किया. ऐसे ही जयराम ठाकुर ने सत्ता में आते ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन में आयु सीमा का दायरा बढ़ाते हुए बहुत लोगों को लाभ पहुंचाया.
इस तरह के कई उदाहरण भाजपा की हर सरकार के हैं, लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस ने सत्ता में आते ही प्रदेश के 613 संस्थान बंद कर दिए. 2002 में हमने प्रयास कर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से प्रदेश के लिए औद्योगिक पैकेज लिया, लेकिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही वे औद्योगिक पैकेज भी प्रदेश से छीन लिया गया. विशेष श्रेणी राज्य का दर्जा हिमाचल प्रदेश को अटल सरकार ने दिया था जिसे केंद्र में कांग्रेस ने आते ही वापस छीन लिया था.
मोदी सरकार ने फिर से प्रदेश का वह दर्जा बहाल करवाया. 23 जनवरी 1973 को नंगल में अम्ब तलवाड़ा रेल लाइन का शिलान्यास हुआ. 1998 में जब देश और प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस रेलवे लाइन पर काम शुरू करवाया और आज उसी रेलवे लाइन पर पूरे देश के लिए 11 ट्रेनें चलती हैं और देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन भी अंब से शुरू करवाई तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने करवाई.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कांग्रेस सरकार को छीनने वाली सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में केंद्र सरकार ने प्रदेश के रेलवे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक बढ़ोतरी करते हुए 1902 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. विधानसभा चुनावों की हार से मायूस हुए कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्तियों को दोहराते हुए कहा कि टूटे मन से कोई खड़ा नहीं हो सकता और छोटे मन से कोई बड़ा नहीं हो सकता.
कार्यकर्ता निराशा छोड़कर दृढ़ संकल्पित होकर पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए तैयार हो जाएं. अपना मन बड़ा करें और दूसरे की गलतियों को नजरअंदाज करें उन्हें माफ करना सीखें और उससे भी ज्यादा आत्मविवेचन करें आत्म विश्लेषण करें कि हम कहां और क्या ज्यादा कर सकते थे. कहां हमसे कोई कमी रह गई. परिवर्तन तब तक नहीं आता है जब तक हम उसे दिल से नहीं चाहें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हमीरपुर जिला फिर से पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बनेगा और सबको प्रेरणा देगा. इसलिए उठो जागो और आगे बढ़ो और तब तक बढ़ते रहो जब तक लक्ष्य ना हासिल हो जाए.
ये भी पढ़ें:भाजपा की जिला कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न, प्रदेश सरकार के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान छेड़ने का लिया निर्णय