हमीरपुर: जिला प्रशासन हमीरपुर ने 2 दिन के भीतर 150 क्विंटल से अधिक खाद्य सामग्री जिला भर में जरूरतमंद परिवारों को वितरित की है. रविवार से पशुओं को भी जिला प्रशासन के माध्यम से चारा उपलब्ध करवाया जाएगा.
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने संबंधी उपायों व आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति के प्रबंधों की सभी उपमंडल अधिकारियों के साथ समीक्षा की.
उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि 150 क्विंटल से अधिक खाद्य सामग्री अब तक वितरित की गई है. जिला के निराश्रित, गरीब व असहाय लोगों को खाद्य सामग्री इत्यादि उपलब्ध करवाने के लिए काफी संख्या में दानी-सज्जन भी आगे आ रहे हैं.
इसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया और आग्रह किया कि वे स्थानीय प्रशासन के माध्यम से ही इस पुनीत काम में अपना सहयोग करें.
नादौन विकास खंड में स्थानीय संस्था के सहयोग से प्रशासन ने लगभग 600 पैकेट खाने के वितिरत किए हैं. पशुओं को चारा उपलब्ध करवाने के लिए 15 वाहन लगाए गए हैं और आगामी दिवस से चारा आना प्रारंभ हो जाएगा.