हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

युवाओं ने बांटे सेनिटाइजर और मास्क, लोगों को कोरोना वायरस की दी जानकारी

By

Published : Apr 15, 2020, 9:07 PM IST

प्रशासन के साथ-साथ अब स्थानीय युवा मंडल भी पंचायत स्तर पर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं. हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की भैल पंचायत में स्थानीय युवाओं ने घर-घर जाकर लोगों को सेनिटाइजर और मास्क बांटे.

distribution of sanitizers and masks
पंचायत में बांटे सैनिटाइजर और मास्क

बड़सरः हमीरपुर के उपमंडल बड़सर की भैल पंचायत में स्थानीय युवकों ने सेनिटाइजर और मास्क बांटकर लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए प्रेरित किया है.

स्थानीय युवक संदीप कुमार राणा और उनके अन्य दोस्तों ने यह पहल की है, जिससे पंचायत को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके.

आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने भी लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया है. वहीं, अपने स्तर पर भी युवक मंडल, सामाजिक संस्थाएं व स्थानीय लोग लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में पंचायत स्तर पर इन युवकों ने भी यहां जागरूकता अभियान शुरू किया है.

वीडियो

स्थानीय युवक संदीप कुमार राणा का कहना है कि पंचायत में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोगों को सेनिटाइजर और मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं.

पढ़ेंःगेहूं की फसल के बीच अफीम की अवैध खेती का खुलासा, 1115 अफीम पौधे बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details