हमीरपुर: नादौन बस अड्डे पर एचआरटीसी की बस में सफर कर रही एक छात्रा मास्क लगाने के लिए बोलने पर अचानक भड़क गई. छात्रा को चालक व परिचालक ने बस में मास्क लगाने की बात कही. जिस पर छात्रा भड़क गई.
बताया जा रहा है कि समझाने के बाद भी जब छात्रा नहीं मानी तो बस चालक बस को ही थाने ले गया. जहां ऊना से कांगड़ा जा रही बस के चालक ताराचंद ने बताया कि उक्त लड़की ऊना से कांगड़ा के लिए बस में सवार हुई थी. ताराचंद व परिचालक राकेश कुमार ने बताया कि लड़की ने मास्क नहीं लगाया था जब उसे मास्क लगाने के लिए कहा गया तो वह भड़क गई.
'लड़की शिष्टाचार से बात नहीं कर रही थी'
जब उसे बताया कि बस में 2 व 3 नंबर सीट पर बैठने की मनाही है तो वह जिद करके उसे सीट पर बैठ गई और उनसे झगड़ा करने लगी. हालांकि परिचालक ने उसे चालक के पीछे वाली सीट नंबर 4, 5, 6 पर बिठाया परंतु वह वहां बैठने के लिए तैयार नहीं हुई. इसी बात को लेकर शुरू हुआ झगड़ा नादौन तक पहुंच गया. चालक के अनुसार लड़की शिष्टाचार से बात नहीं कर रही थी और बार-बार कह रही थी कि उसके पिता बड़े अधिकारी हैं.