हमीरपुर: भंग हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से विजिलेंस ने एक बार फिर भर्तियों से जुड़ा रिकॉर्ड मांगा है. आयोग के 61 कर्मचारियों के वेतन को लेकर भी का रास्ता साफ हो गया है. इन कर्मचारियों को 2 महीने का वेतन एक साथ अदा किया जाएगा. प्रदेश सरकार के द्वारा हाल ही में यहां पर नियुक्त किए गए ओएसडी वरिष्ठ IAS अधिकारी अनुपम ठाकुर को DDO पावर दी गई है. डीडीओ पावर मिलते ही कर्मचारियों को वेतन देने संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक फरवरी और मार्च माह की वेतन के बिल तैयार होकर 2 दिनों के भीतर ट्रेजरी में भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में अब जल्द ही कर्मचारियों को अगले महीने दो माह का एक साथ वेतन दिया जाएगा. आयोग के ओएसडी अनुपम ठाकुर ने डीडीओ पावर प्राप्त होने और विजिलेंस द्वारा एक बार फिर रिकॉर्ड मांगे जाने की पुष्टि की है.
ओएसडी अनुपम ठाकुर मंगलवार को एक बार फिर कार्यालय में पहुंचे. पुलिस की मौजूदगी में कार्यालय के बाहर पहरा लगातार दिया जा रहा है. सरकार के द्वारा चिन्हित अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में कार्यालय को खोला गया और यहां पर वेतन संबंधी औपचारिकता उनको पूरा किया जा रहा है. इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग से विजिलेंस ने जो रिकॉर्ड मांगा उसे तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Read Also-SOLAN: पहले सूखे की मार और अब बारिश के कारण फसलें तबाह, किसानों को सरकार से राहत की उम्मीद
अनुपम ठाकुर ने बताया कि आयोग के कर्मचारियों को जल्द ही तनख्वाह मिल जाएगी साथ ही रिटायर हुए कर्मचारियों को मिलने वाले बेनिफिट्स भी जल्द दे दिए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद आयोग में कार्यरत कर्मचारियों को बीते 2 माह से वेतनमान नहीं मिल पा रहा था. जिसको लेकर उन्होंने सरकार से वेतन देने की मांग की थी. इसके उपरांत प्रदेश सरकार के द्वारा शनिवार को आयोग के ओएसडी को डीडीओ के अधिकार देने के बाद अब वेतनमान देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
आयोग के ओएसडी अनुपम ठाकुर ने बताया कि वेतन देने के लिए बिल तैयार करके उन्हें ट्रेजरी भेजा जा रहा है ताकि प्रक्रिया को पूरा किया जा सके. उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी बीते 3 माह में आयोग से रिटायर हुए थे उनको मिलने वाले विभिन्न बेनिफिट्स भी जल्द दे दिए जाएंगे और आगामी प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी. वहीं, विजिलेंस द्वारा जांच के लिए मांगे जा रहे रिकॉर्ड पर ओएसडी अनुपम ठाकुर ने कहा कि आयोग के द्वारा विजिलेंस को सभी रिकॉर्ड तत्परता के साथ दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि विजिलेंस की जांच में कुछ नए तथ्य आए हैं जिनको लेकर सोमवार को और रिकॉर्ड मांगा गया है. जिसे आयोग के कुछ कर्मचारियों के साथ निकाला जा रहा है और उसे भी जल्द दे दिया जाएगा.
Read Also-शिमला में HRTC बस में लगी आग, टला बड़ा हादसा, सभी यात्री सुरक्षित