हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत ने बाल स्कूल हमीरपुर का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को जांचा - Himachal latest news

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने मंगलवार को बाल स्कूल हमीरपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बाल स्कूल में औचक निरीक्षण से पहले वह उच्च शिक्षा विभाग उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में भी पहुंचे. यहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक के बाद वह बाल स्कूल हमीरपुर के परिसर में पहुंचे और कोरोना संकटकाल में चल रही व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

Director of Education Dr. Amarjeet inspected Boys School Hamirpur
फोटो

By

Published : Jan 5, 2021, 6:24 PM IST

हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने मंगलवार को बाल स्कूल हमीरपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. वह मंगलवार को हमीरपुर जिला के दौरे पर थे. बाल स्कूल में औचक निरीक्षण से पहले वह उच्च शिक्षा विभाग उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर में भी पहुंचे. यहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक के बाद वह बाल स्कूल हमीरपुर के परिसर में पहुंचे और कोरोना संकटकाल में चल रही व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

उपनिदेशक कार्यालय, स्कूलों में कर्मचारी और अधिकारी के कार्य का किया निरीक्षण

उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा ने कहा कि वह रूटीन दौरे पर नहीं आए थे. बाल स्कूल हमीरपुर में व्यवस्थाओं और आॅनलाइन स्टडी स्कूलों में चल रही है उसका जायजा लिया गया. साथ में उन्होंने कहा कि उपनिदेशक कार्यालय और स्कूलों में कर्मचारी और अधिकारी किस तरह से कार्य कर रहे हैं इसका जायजा निरीक्षण के दौरान लिया गया है.

वीडियो

बच्चों स्कूलों में नहीं आ रहे है ऐसे में स्कूलों में मेंटेनेंस कार्य और अन्य कार्यों को किस तरह से निपटाया जा रहा इसका भी निरीक्षण के दौरान जायजा लिया गया है और इन व्यवस्थाओं में और कितना सुधार किया जा सकता है इसका भी फीडबैक अधिकारियों से लिया गया.

इसके अलावा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना संकट में पेश आ रही दिक्कतों को इस दौरान सुना गया है. बाल स्कूल हमीरपुर में व्यवस्थाओं से निदेशक पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए. उन्होंने इस दौरान शौचालयों का निरीक्षण भी किया और स्कूल में अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया है.

बिजली बिल के संबंधित दिक्कत को निदेशक के समक्ष रखा

वहीं, बाल स्कूल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बिजली बिल के संबंधित पेश आ रही दिक्कत को भी निदेशक के समक्ष रखा. जिस पर उन्होंने बिल के लिए अतिरिक्त फंड देने का आश्वासन भी दिया. आपकों बता दें शिक्षा विभाग के निदेशक विभिन्न जिलों में इस तरह से निरीक्षण कर रहे है जिससे एक तरफ जहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा तो वहीं दूसरी ओर संकटकाल में सेवाएं दे रहे अधिकारियों और कर्मचारियों का हौसला अफजाई की.

ये भी पढ़ेंः-बर्फबारी के चलते बढ़ा हिमस्खलन का खतरा, सासे मनाली ने 5 जिलों के लिए जारी की एडवाइजरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details