हमीरपुरःपुलिस उपमहानिरीक्षक सेंट्रल जोन मंडी आईपीएस मधुसूदन ने हमीरपुर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जिला पुलिस हमीरपुर के अधिकारियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने कहा कि नशा तश्करी पर पूरी तरह शिकंजा कसने के लिए जनता का सहयोग अति अनिवार्य है. यदि किसी के पास इस तरह की सूचना है तो पुलिस से साझा करें. नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ड्रग फ्री हिमाचल ऐप संचालित की जा रही है. इस ऐप पर जानकारी साझा की जा सकती है.
डीआईजी मधुसूदन ने कहा कि जानकारी ऐप पर डालने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रहती है. पुलिस ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान छेड़ रखा है. समाज को नशामुक्त करने के लिए लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है.