हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Diarrhea Spread in Nadaun: विभागीय लापरवाही और रिपोर्ट आने में देरी पर होगी कार्रवाई, कल होगी बैठक, जवाबदेही होगी तय - diarrhea outbreak in nadaun

विधानसभा क्षेत्र नादौन के डायरिया प्रभावित गांवों में पानी के सैंपल की रिपोर्ट आने में देर हो रही है. गौरतलब है कि सैकड़ों लोगों के जल जनित रोग के चपेट में आने से जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका भी यहां पर सवालों में है. बीमारी फैलने के चौथे दिन के बाद भी अभी तक वाटर सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि 900 के करीब लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.

Diarrhea Spread in Nadaun
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू लोगों से मिलते हुए.

By

Published : Jan 31, 2023, 5:55 PM IST

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू.

हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन के डायरिया प्रभावित गांवों में पानी के सैंपल की रिपोर्ट आने में हो रही देरी बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं. इस मामले में विभागीय लापरवाही और पेयजल सैंपल की रिपोर्ट आने में हो रही देरी पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी और कर्मचारियों की भूमिका का अध्ययन किया जाएगा. बुधवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर फैसला लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बीमारी फैलने के बाद पहली प्राथमिकता यह रही है कि लोगों को दवाइयां और स्वच्छ पेयजल मिल सके इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने बेहतर कार्य किया है. उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मामले पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि पानी के सैंपल की रिपोर्ट आने में देरी और विभागीय लापरवाही पर पूरी तरह से अध्ययन कर आगामी कदम उठाए जाएंगे.

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू लोगों से मिलते हुए.

गौरतलब है कि सैकड़ों लोगों के जल जनित रोग के चपेट में आने से जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका भी यहां पर सवालों में है. बीमारी फैलने के चौथे दिन के बाद भी अभी तक वाटर सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है जबकि 900 के करीब लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. मामला मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के ध्यान में आने के बाद उनके निर्देशों पर राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मंगलवार को व्यवस्था का जायजा यहां पर आ कर लिया है.

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू लोगों से मिलते हुए.

उम्मीद जताई जा रही थी कि सोमवार शाम तक यहां पर विभिन्न पेयजल योजनाओं से लिए गए पानी के सैंपल की डिटेल एनालिसिस रिपोर्ट आ जाएगी. विभाग के अधिकारियों का दावा था कि सोमवार तक यह रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी जाएगी लेकिन अभी तक रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और ना ही योजना से पेयजल को अभी तक बहाल किया गया है. बीमारी फैलने के चौथे दिन भी तेजस सप्लाई बंद होने के कारण अब टैंकर के जरिए ही पानी उपलब्ध कराया जा रहा है.

बुधवार को होगी विभिन्न विभागों की बैठक जवाबदेही होगी तय

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू बुधवार को जिला मुख्यालय हमीरपुर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेंगे इस बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे जिला प्रशासन के साथ ही जल शक्ति विभाग स्वास्थ्य विभाग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे इस बैठक में इस मामले में अधिकारियों और कर्मचारियों के जवाबदेही तय की जाएगी माना जा रहा है कि इस बैठक में इस तमाम मामले में बड़ी कार्रवाई पर निर्णय लिया जा सकता है.

नादौन विधानसभा क्षेत्र के डायरिया प्रभावित गांवों के दौरे पर उपायुक्त देवश्वेता बनिक

डीसी ने डायरिया प्रभावित गांव बलाहर और भडवाल में पूछा लोगों का हाल

उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने मंगलवार दोपहर को नादौन विधानसभा क्षेत्र के डायरिया प्रभावित गांवों का दौरा किया तथा प्रभावित लोगों का हाल-चाल पूछा. इस दौरान उन्होंने लोगों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी भी ली तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने गांव बलाहर और भडवाल में गांववासियों से कहा कि वे स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आने पर तुरंत स्थानीय आशा वर्कर, स्वास्थ्य कर्मचारी या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही दवाईयां लें. उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने पूरे इलाके के लिए दवाईयों, ओआरएस और अन्य सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की है. विभाग की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और ये टीमें फील्ड में लगातार लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-नादौन में नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप, आज सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा करेंगे दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details