सुजानपुर/हमीरपुर:अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन होने पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी खुशी जाहिर की है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना आज पूरा हुआ है. इस टनल को बनने के लिए अटल जी का योगदान सराहनीय रहा है. जब धूमल हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे उस समय रोहतांग टनल की आधारशिला रखी गई थी.
पूर्व सीएम धूमल ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि गर्मियों के दिनों में जब भी स्वर्गीय प्रधानमंत्री वाजपेयी जी मनाली आते थे तो उनके साथ टनल को बनाने के लिए चर्चा चलती थी. साल 1999 में बाजपेयी जी मनाली आए थे और उन्होंने कारगिल युद्ध जीतने के लिए रोहतांग में पुल का जिक्र किया था. उसी वक्त अटल जी के एक मित्र ने भी टनल बनाने के लिए मांग की थी.
अटल टनल के उद्घाटन पर धूमल ने जाहिर की खुशी, बताया ऐतिहासिक पल - अटल रोहतांग टनल
अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन होने पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी खुशी जाहिर की है. इस टनल को बनने के लिए अटल जी का योगदान सराहनीय रहा है. धूमल ने कहा कि साल 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी ने इस टनल का शुभारंभ किया था और उस समय देश के वर्तमान पीएम मोदी व प्रदेश प्रभारी भी साथ थे.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल
धूमल ने कहा कि साल 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी ने इस टनल का शुभारंभ किया था और उस समय देश के वर्तमान पीएम मोदी व प्रदेश प्रभारी भी साथ थे. धूमल ने कहा कि अब लाहौल के लोग देश के साथ जुड़ सकेंगे. देश की सुरक्षा के लिए भी अटल टनल का उद्घाटन महत्वपूर्ण कदम है. उन्हेाने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आज ऐतिहासिक पल है कि अटल टनल का उद्घाटन हुआ है.