हमीरपुर:डीजीपी हिमाचल पुलिस सीताराम मरडी ने शनिवार को जंगलबैरी स्थित आईआरबी बटालियन का निरीक्षण किया. यहां से शिमला वापस लौटते हुए एसपी कार्यालय हमीरपुर में भी कुछ देर रूक कर गतिविधियों का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी अनौपचारिक बातचीत की. डीजीपी पुलिस सीताराम मरडी ने कहा कि गत साल हिमाचल में करीब 1,450 मामले चिट्टा तस्करी के पकड़े गए हैं. जिसमें 1,950 के करीब आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
सीताराम मरडी ने कहा कि इस वक्त हिमाचल की जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों की संख्या बनी हुई है. नशे के आदि होने पर युवाओं को नशा छुड़ाने के लिए पुलिस प्रयासरत है. चिट्टा का कारोबार करने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस काफी हद तक चिट्टा कारोबारियों को पकड़ने में सफल रही है.
डीजीपी पुलिस सीताराम मरडी ने लोगों से अपील की है कि चिट्टा के साथ साथ क्राइम को कंट्रोल करने में पुलिस का सहयोग दें. साथ ही पुलिस द्वारा जारी की गई नई ऐप में सूचना साझा करें. उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम और पता पूरी तरह गुप्त रखा जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्राइम रेट में कमी आई है, लेकिन जुआ, आबकारी मामलों को पकड़ने में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो कि अच्छा संकेत है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज