हमीरपुर: प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में छूट दिए जाने से अब श्रद्धालुओं को भी मंदिरों के कपाट खुलने की उम्मीद जगने लगी है. हमीरपुर जिले में स्थित उत्तरी भारत के प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर लंबलू के कपाट खुलने का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार है.
हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से संचालित इस मंदिर में उत्तरी भारत से हजारों श्रद्धालु आते हैं. इस कारण यह मंदिर यहां के लोगों की आय का भी बड़ा साधन है. शनिदेव मंदिर में शीश झुकाने आए श्रद्धालु मनोहर लाल का कहना है कि शनि देव मंदिर के कपाट खुलने चाहिए, क्योंकि लोगों की आस्था इसके साथ जुड़ी हुई है और लोगों की रोजी-रोटी भी इस से चलती है. उन्होंने कहा कि जितनी देर दुकानें खुली रहती है, उतनी देर मंदिर भी खोलने चाहिए. सरकार द्वारा एसओपी जारी की जानी चाहिए तथा उसका पालन किया जाना चाहिए.