हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

1 चौथाई बढ़ी अनुराग की संपत्ति, 3 मुकदमों में हैं ये आरोप, और भी जानें इस खबर में

भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को हमीरपुर में नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में जानकारी दी है कि उनके पास कुल 5 करोड़ 67 लाख रुपए की संपत्ति है. उनके और उनकी पत्नी के पास लाखों रुपए के दो पिस्तौल भी मौजूद हैं.

अनुराग ठाकुर (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 27, 2019, 8:27 AM IST

हमीरपुर: सांसद अनुराग ठाकुर की संपत्ति पिछले 5 साल में लगभग एक चौथाई बढ़ गई है. भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को हमीरपुर में नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में यह जानकारी दी है कि उनके पास कुल 5 करोड़ 67 लाख रुपए की संपत्ति है, जबकि वर्ष 2014 में दिए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 4 करोड़ 62 लाख रुपए बताई थी. पांच वर्ष में उनकी संपत्ति 1 करोड़ 5 लाख बढ़ गई है.


भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को हमीरपुर में नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में जानकारी दी है कि उनके पास कुल 5 करोड़ 67 लाख रुपए की संपत्ति है. उनके और उनकी पत्नी के पास लाखों रुपए के दो पिस्तौल भी मौजूद हैं. अनुराग ठाकुर की पिस्तौल की कीमत 3.25 लाख और उनकी पत्नी के पिस्तौल की कीमत 2.50 लाख हैं.


25 लाख 29 हजार की कीमत के सोने के आभूषण
भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और उनकी पत्नी के पास 793 ग्राम सोने के आभूषण हैं. इन सोने के आभूषणों की कीमत 25 लाख 29 हजार है. 2019 में खरीदी गई एक सैंटरो कार भी है. पंजाब के कपूरथला, जालंधर, धर्मशाला, कुल्लू जिला और समीरपुर में लाखों की कीमत की भूमि एवं प्लॉट हैं.


अनुराग ठाकुर के खिलाफ आपराधिक मामले
बता दें कि अनुराग ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस में 3 मामले दर्ज हैं. विशेष न्यायाधीश एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मशाला उच्च न्यायालय और पटियाला हाउस कोर्ट दिल्ली में तीन मामले विचाराधीन हैं. अनुराग ठाकुर पर विजिलेंस थाना धर्मशाला में 3 अक्टूबर 2013 और 9 नवंबर 2013 को दो मामले दर्ज हैं. 9 अगस्त 2011 को पुलिस स्टेशन दिल्ली में अनुराग ठाकुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हैं. यह केस भूमि पर जबरन कब्जा करने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-डेढ़ साल में 13 लाख बढ़ी किशन कपूर की संपत्ति, होटल, घर और जमीन समेत 6 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details