भोरंज/हमीरपुर: भोरंज उपमंडल की करीब एक दर्जन पंचायतों के किसान बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या से परेशान हैं. रही कसर को बारिश और तूफान ने पूरी कर दी है. जिससे मक्की की अधिकतर फसल बर्बाद हो गई है.
एक ओर जहां मवेशी दिन भर खड्ड के किनारे आराम फरमाते हैं और रात होते ही किसानों की फसल पर धावा बोल देते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मक्की की फसल को काफी नुकसान पहुंचा हैं. वहीं, भोरंज की विभिन्न पंचायतों में बारिश व तेज हवा के कारण मक्की की फसल खेतों में बिछ गई हैं. इससे किसानों की मक्की की बंपर फसल होने की उम्मीद को झटका लगा है.
उपमंडल की जाहू, मुंडखर, धमरोल, भलवानी, बाहन्वीं, बडैहर, धमरोल, धिरड़, भोरंज, बधानी, चंबोह, कोट लांगसा, गरसाहड़, हनोह, पपलाह, कक्कड़, भुक्कड़, अमरोह, मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के पौंटा, हरिबैहना, सुलपुर-वही, भांबला, खुड़ला, बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल की कोट, देहरा हटवाड़, बम्म पंचायतों में बेसहारा पशुओं का खूब कहर है.