हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NIT हमीरपुर में डिजाइन विभाग होगा शुरू, यूजी और पीजी डिग्री कर सकेंगे विद्यार्थी - Department of design

एनआईटी हमीरपुर में डिजाइन विभाग आगामी शैक्षणिक सत्र से शुरू होगा. यहां डिजाइन में यूजी और पीजी डिग्री कर सकेंगे विद्यार्थी.एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रोफेसर ललित अवस्थी ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से एनआईटी हमीरपुर में डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत मास्टर और डिग्री कोर्स शुरू किए जाएंगे.

NIT hamirpur
एनआईटी हमीरपुर

By

Published : Jan 23, 2021, 5:01 PM IST

हमीरपुरः एनआईटी हमीरपुर आगामी शैक्षणिक सत्र से नए कोर्स शुरू करेगा. नए कोर्स शुरू करने के लिए संस्थान के बीओजी ने मंजूरी प्रदान कर दी है. हाल ही में हुई बीओजी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. नए शैक्षणिक सत्र में एनआईटी हमीरपुर ने नवगठित डिजाइन विभाग के मास्टर ऑफ डिजाइन कार्यक्रम को शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बैचलर ऑफ डिजाइन कार्यक्रम को भी आगामी शैक्षणिक सत्र से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

वीडियो.

आगामी शैक्षणिक सत्र से एनआईटी हमीरपुर नए कोर्स

एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रोफेसर ललित अवस्थी ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से एनआईटी हमीरपुर में डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत मास्टर और डिग्री कोर्स शुरू किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि संस्थान में सेंटर फॉर एनर्जी एंड एनवायरमेंट को भी फिर से खोलने की योजना बनाई गई है.

संस्थान के विद्यार्थियों को बेहतर शोध कार्य करने का मिलेगा मौका

आपको बता दें कि मास्टर ऑफ डिजाइन तथा बैचलर ऑफ डिजाइन के दो नए कोर्स शुरू करने के साथ ही संस्थान में लंबे समय से बंद पड़े सेंटर फॉर एनर्जी एंड एनवायरमेंट को भी खोलने का निर्णय लिया गया है. इससे संस्थान में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को बेहतर शोध कार्य करने का मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में बीजेपी को लगे बड़े झटके, कांग्रेस का पलड़ा रहा भारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details