हमीरपुरः एनआईटी हमीरपुर आगामी शैक्षणिक सत्र से नए कोर्स शुरू करेगा. नए कोर्स शुरू करने के लिए संस्थान के बीओजी ने मंजूरी प्रदान कर दी है. हाल ही में हुई बीओजी की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. नए शैक्षणिक सत्र में एनआईटी हमीरपुर ने नवगठित डिजाइन विभाग के मास्टर ऑफ डिजाइन कार्यक्रम को शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बैचलर ऑफ डिजाइन कार्यक्रम को भी आगामी शैक्षणिक सत्र से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
आगामी शैक्षणिक सत्र से एनआईटी हमीरपुर नए कोर्स
एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रोफेसर ललित अवस्थी ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से एनआईटी हमीरपुर में डिपार्टमेंट ऑफ डिजाइन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत मास्टर और डिग्री कोर्स शुरू किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि संस्थान में सेंटर फॉर एनर्जी एंड एनवायरमेंट को भी फिर से खोलने की योजना बनाई गई है.