हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने हमीरपुर के इस स्कूल का किया निरीक्षण, अध्यापकों को लगाई कड़ी फटकार - Deputy Director

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर कुलदीप कुमार ने कहा कि चंबेह मिडिल स्कूल में बच्चों के सीखने का स्तर निराशाजनक पाया गया है.

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर कुलदीप कुमार

By

Published : Feb 7, 2019, 11:15 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल के हमीरपुर जिले में सरकारी स्कूलों के विभागीय निरीक्षण में चिंताजनक व हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आए हैं. जिले के एक मिडिल स्कूल में चार बच्चों को पढ़ाने के लिए चार अध्यापक तैनात हैं. इसके बावजूद यह बच्चों का शिक्षा का स्तर बेहद ही निराशाजनक है.
लर्निंग आउटकम के हिसाब से यह बच्चे सबसे निचले पायदान पर हैं. निरीक्षण में यह भी सामने आया है कि स्कूल में तैनात अध्यापकों ने बच्चों की नोट बुक पर गलतियों में सुधार करने की बजाए औपचारिकता निभाते हुए हस्ताक्षर कर दिए हैं. अध्यापकों की इस कारगुजारी पर प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर कुलदीप कुमार ने कड़ी फटकार लगाई है. वह निरीक्षण के रिपोर्ट को जल्द ही निदेशालय को प्रेषित करेंगे. जिससे स्कूल में तैनात लापरवाहअध्यापकों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है.

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक

विभागीय सूत्रों के अनुसार पिछले दिन प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर कुलदीप कुमार ने जिले की चार प्राथमिक व मिडिल स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान मिडिल स्कूल चंबेह के निरीक्षण के दौरान बेहद ही हैरान करने देने वाले तथ्य सामने आए. निरीक्षण में पाया गया कि स्कूल में छठी और आठवीं कक्षा में कुल 4 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जबकि साथ भी कक्षा में एक भी छात्र नहीं है.
बताया जा रहा है कि बच्चे उपनिदेशक के एक भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. वहीं जब उन्होंने बच्चों की नोट बुक को चेक की तो उसमें भी शिक्षकों ने गलतियों में सुधार किए बिना ही हस्ताक्षर कर दिए थे. वहीं स्कूल में पढ़ रहे बच्चों का लर्निंग आउट कम सबसे निचले पायदान का पाया गया है. इसके अलावा उपनिदेशक ने तीन अन्य प्राथमिक पाठशाला का भी निरीक्षण किया है, लेकिन इन स्कूलों में शिक्षा का स्तर सही पाया गया है.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं. अध्यापकों को ट्रेनिंग देकर पढ़ाने के आधुनिक तरीके बताए जा रहे हैं लेकिन धरातल पर प्रदेश सरकार के दावे हवाई ही साबित हो रहे हैं.
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर कुलदीप कुमार

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर कुलदीप कुमार ने कहा कि चंबेह मिडिल स्कूल में बच्चों के सीखने का स्तर निराशाजनक पाया गया है. जबकि यहां पर चार बच्चों को पढ़ाने के लिए चार अध्यापक तैनात हैं. इन अध्यापकों ने बच्चों की नोट बुक में गलतियों में सुधार करने के बजाए औपचारिकता निभाते हुए हस्ताक्षर कर दिए हैं. निरीक्षण के रिपोर्ट जल्द ही निदेशालय को प्रेषित की जाएगी. इसके अलावा 3 अन्य स्कूलों गयारहग्रां,मांजरा, जबल खैरिया में शिक्षा का स्तर सही पाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details