हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कैप्टन मृदुल शर्मा को किया नमन, 1 जनवरी को आंतकियों से लोहा लेते हुए पाई थी शहदात - बलिदान दिवस

शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान उपायुक्त देवाश्वेता बनिक, एडीएम जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी देवराज भाटिया, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर और अन्य अधिकारियों ने भी शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के स्मारक एवं प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

THUMBNAIL
THUMBNAIL

By

Published : Jan 1, 2021, 3:15 PM IST

हमीरपुर: अदम्य साहस के लिए सेना मैडल से सम्मानित शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के बलिदान दिवस पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. हमीरपुर शहर के शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक पर उनके स्मारक एवं प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए शुक्रवार सुबह से ही गणमान्य लोगों के साथ भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों और आम नागरिकों का तांता लगा रहा.

2004 में पायी शहादत

बता दें कि शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा ने 1 जनवरी 2004 में आंतकवादियों से लोहा लेते हुए कश्मीर में शहादत का जाम पिया था. शहादत के बाद सेना ने मृदुल शर्मा को गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया था.

सर्वोच्च बलिदान को किया नमन

उपायुक्त देवाश्वेता बनिक, एडीएम जितेंद्र सांजटा, सहायक आयुक्त राजकृष्ण ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी देवराज भाटिया, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर और अन्य अधिकारियों ने भी शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के स्मारक एवं प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. साथ ही देश के लिए कैप्टन मृदुल शर्मा के सर्वोच्च बलिदान को नमन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details