हमीरपुर:आज हमीरपुर में वन विभाग की 24वीं राज्य स्तरीय वार्षिक वन खेल एवं ड्यूटी मीट का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि खेलों के आयोजन के लिए पहले मुख्यमंत्री सुक्खू ने पहुंचना था, लेकिन दुबई दौरे के चलते उनका आना नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है और इसी के चलते वन विभाग की स्पोर्टस एंड डयूटी मीट का शुभारंभ किया जा रहा है.
वहीं, जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ''जयराम ठाकुर बड़े परेशान व्यक्तित्व हैं और पांच साल मुख्यमंत्री रहने पर पता होना चाहिए कि अगर कोई डेलीगेशन कहीं जाता है तो वहां पर परिस्थतियों का अध्ययन कर जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की परिस्थतियों के हिसाब से क्या हिमाचल लाया जा सकता है इसका पता लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि आप अपने समय में प्रदेश के लिए विदेश से कुछ नहीं ला सके हैं और अब बिना वजह से बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश से बाहर पांव तक निकाला नहीं है और टिप्पणियां शुरू कर दी हैं''.
"जयराम जी एक बड़े परेशान व्यक्तित्व हैं. वो 5 साल मुख्यमंत्री रहे और निवेश नहीं ला सके. हम प्रयास कर रहे हैं इसलिये धैर्य बनाकर रखें. निवेश आएगा तो प्रदेश आगे बढ़ेगा. अभी पांव घर से बाहर निकाला नहीं और उन्होंने टिप्पणियां करना शुरू कर दिया"- मुकेश अग्निहोत्री, डिप्टी सीएम, हिमाचल प्रदेश