हमीरपुरः प्रदेश डिपो संचालक समिति ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. डिपो संचालक समिति ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार को अवगत करवाया है कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में अभी तक 4 डिपो संचालकों की मौत हो चुकी है, लेकिन अभी तक भी राशन के डिपुओं पर बायोमेट्रिक के माध्यम से ही राशन देने के आदेश सरकार व विभाग द्वारा डिपो संचालकों को दिए जा रहे हैं, जोकि सही नहीं है.
कोरोना योद्धा का दर्जा देने की थी मांग
प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने बताया कि 10 अक्टूबर 2020 को प्रदेश डिपो संचालक समिति ने हमीरपुर में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया था, जिसमें मुख्यातिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग थे. सम्मेलन में प्रदेश के डिपो संचालकों को कोरोना योद्धा का दर्जा देने व डिपो संचालकों का बीमा देने की घोषणा करने के साथ-साथ हमारी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के बारे में घोषणा की थी, लेकिन 7 माह बीत जाने के बावजूद भी इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई है.