हमीरपुर: जिला भर के स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर क्या कुछ प्रयास किए गए हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर ने आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जहां स्कूल स्टाफ मौजूद रहा.
वहीं, स्कूलों में छात्रों की उपस्थित 50 फीसदी के आस-पास रही. प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक बलवंत कुमार नड्डा ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत जैसा स्कूलों में सावधानी बरती जा रही है और इस संबंध में निर्देश भी स्कूलों को जारी किए गए हैं.
पांचवीं में 43 फीसदी और आठवीं में 56 फीसदी छात्रों की उपस्थित दर्ज हुई
अगर विभाग के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए, तो पांचवीं में 43 फीसदी और आठवीं में 56 फीसदी छात्रों की उपस्थित दर्ज हुई है. स्कूलों में छात्रों की सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग की जा रही है, उसके बाद हाथ सेनिटाइज किए जा रहे हैं. उसके उपरांत ही छात्रों की एंट्री करवाई जा रही है.
स्कूल परिसर में साफ-सफाई को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश
इसके अलावा स्कूलों में पानी की टंकियों और स्कूल परिसर में साफ-सफाई को लेकर भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्रों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें-5 फरवरी को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, बजट सत्र और नगर निगम चुनाव पर हो सकती है चर्चा