हमीरपुर:कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आयुर्वेद विभाग भी सतर्क हो गया है. लोगों में इस महामारी को लेकर भय का माहौल बना हुआ है. वहीं, प्रशासन और विभिन्न विभाग इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में आयुर्वेदा विभाग ने भी पहल की है. इस कड़ी में हमीरपुर जिला मुख्यालय में आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर की एक वर्कशॉप का आयोजन पर किया गया.
जिला जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सतीश शुक्ला ने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसमें आशा वर्कर, हेल्थ वर्कर, सुपरवाइजर और आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं.