हमीरपुर: प्रदेश की सीमाएं सभी लोगों को खोल देने के चलते आगामी समय में मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो सकता है, इसी के चलते दियोटसिद्ध न्यास ने प्रशासन से शनिवार व रविवार के दिन एक-एक हजार श्रद्धालुओं को माथा टेकने के लिए उच्च अधिकारियों से परमिशन मांगी है.
दियोटसिद्ध न्यास की मांग, शनिवार-रविवार को निर्धारित श्रद्धालुओं की संख्या में हो इजाफा - number of pilgrims in baba balak nath
हिमाचल की सीमाएं सभी लोगों को खोल देने के चलते आगामी समय में मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो सकता है, इसी के चलते दियोटसिद्ध न्यास ने प्रशासन से शनिवार व रविवार के दिन एक-एक हजार श्रद्धालुओं को माथा टेकने के लिए उच्च अधिकारियों से परमिशन मांगी है.
जब से मंदिर खुले हैं तब से तब से प्रतिदिन सिर्फ 500 श्रद्धालुओं को ही माथा टेकने की परमिशन है, जिससे की भीड़ ना बढ़े. क्योंकि आगामी समय में हो सकता है कि जैसे कि पंजाब के अधिकतम श्रद्धालु जो कि हर साल बाबा की नगरी में शीश नवाने आते हैं वह अभी तक नहीं पहुंचे, तो आगामी दिनों में जब भी रविवार व शनिवार आएगा तो श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो सकता है.
इसी को ध्यान में रखते हुए न्यास प्रशासन ने डीसी हमीरपुर को अवगत करवाया है कि आम दिनों में जब श्रद्धालु सिर्फ 500 की संख्या में ही माथा टेक सकते हैं तो शनिवार और रविवार के दिन श्रद्धालुओं की संख्या को एक-एक हजार कर दिया जाए जिससे कि श्रद्धालु भी निराश ना हो.