हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दियोटसिद्ध न्यास की मांग, शनिवार-रविवार को निर्धारित श्रद्धालुओं की संख्या में हो इजाफा

हिमाचल की सीमाएं सभी लोगों को खोल देने के चलते आगामी समय में मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो सकता है, इसी के चलते दियोटसिद्ध न्यास ने प्रशासन से शनिवार व रविवार के दिन एक-एक हजार श्रद्धालुओं को माथा टेकने के लिए उच्च अधिकारियों से परमिशन मांगी है.

Deotsidh temple trust
Deotsidh temple trust

By

Published : Sep 19, 2020, 10:13 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश की सीमाएं सभी लोगों को खोल देने के चलते आगामी समय में मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो सकता है, इसी के चलते दियोटसिद्ध न्यास ने प्रशासन से शनिवार व रविवार के दिन एक-एक हजार श्रद्धालुओं को माथा टेकने के लिए उच्च अधिकारियों से परमिशन मांगी है.

जब से मंदिर खुले हैं तब से तब से प्रतिदिन सिर्फ 500 श्रद्धालुओं को ही माथा टेकने की परमिशन है, जिससे की भीड़ ना बढ़े. क्योंकि आगामी समय में हो सकता है कि जैसे कि पंजाब के अधिकतम श्रद्धालु जो कि हर साल बाबा की नगरी में शीश नवाने आते हैं वह अभी तक नहीं पहुंचे, तो आगामी दिनों में जब भी रविवार व शनिवार आएगा तो श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो सकता है.

इसी को ध्यान में रखते हुए न्यास प्रशासन ने डीसी हमीरपुर को अवगत करवाया है कि आम दिनों में जब श्रद्धालु सिर्फ 500 की संख्या में ही माथा टेक सकते हैं तो शनिवार और रविवार के दिन श्रद्धालुओं की संख्या को एक-एक हजार कर दिया जाए जिससे कि श्रद्धालु भी निराश ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details