हमीरपुरः उत्तरी भारत का सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है. हर वर्ष यहां लाखों श्रद्धालु बाबा जी के दर पर मन्नत मांगते हैं. मन्नत पूरी होने पर बधाई के तौर श्रद्धालु जीवित बकरों को मंदिर में छोड़ते हैं, बाद में मंदिर ट्रस्ट इन बकरों की नीलामी करता है.
दियोटसिद्ध मंदिर की आय में करोड़ों का इजाफा, 6,371 बकरों की हुई नीलामी - 6371 goats auctioned for 1 core
दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट ने 2019 में 6,371 बकरों की नीलामी की. जिससे दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट की आय में एक करोड़ 32 लाख 15 हजार 400 रुपये का इजाफा हुआ है.
मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल ने बताया कि वर्ष 2019 में मंदिर ट्रस्ट ने 6,371 बकरों की नीलामी की. नीलामी से दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट की आय में एक करोड़ 32 लाख 15 हजार 400 रुपये का इजाफा हुआ है. बकरों की नीलामी से हर वर्ष ट्रस्ट की आय में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. मंदिर ट्रस्ट चढ़ावे की आय से मंदिर का उत्थान और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए खर्च करता है.
बता दें कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर सप्ताह सोमवार और शुक्रवार के दिन को इन बकरों की नीलामी की जाती है, जबकि चैत्र मास मेलों में सप्ताह में तीन दिन बकरों की नीलामी की जाती है.