हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दियोटसिद्ध में लोअर बाजार के कारोबारियों का धंधा मंदा, टैक्सी चालकों पर लगाया ये आरोप - famous temple in himachal

बाबा बालक मंदिर दियोटसिद्ध में लोअर बाजार के दुकानदारों का काम मंदा चल रहा है. बाजार कमेटी के प्रधान संजय कुमार का कहना है कि सभी श्रद्धालुओं की गाड़ियों को बैरियर नंबर 1 पर रोक लिया जाता है. इससे आगे वहां मौजूद टैक्सी चालक सभी गाड़ी की सवारियों को अप्पर बाजार मंदिर ले जाते हैं. इससे लोअर बाजार खाली रह जाता है.

Lower market traders downed business
दियोटसिद्ध में लोअर बाजार के कारोबारियों का धंधा मंदा

By

Published : Dec 29, 2020, 8:40 PM IST

हमीरपुरःउत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक मंदिर दियोटसिद्ध में लोअर बाजार के दुकानदारों का काम मंदा चल रहा है. यहां के दुकानदार रविवार की छुट्टी के दिन होने वाले काम पर ही निर्भर हैं. रविवार को ही सैकड़ों के श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं. रविवार की छुट्टी के बावजूद दुकानदार मंदी के दौर से गुजर रहे हैं.

टैक्सी चालक कर रहे श्रद्धालुओं को गुमराहः संजय कुमार

बाजार कमेटी के प्रधान संजय कुमार का कहना है कि सभी श्रद्धालुओं की गाड़ियों को बैरियर नंबर 1 पर रोक लिया जाता है. इससे आगे वहां मौजूद टैक्सी चालक सभी गाड़ी की सवारियों को अप्पर बाजार मंदिर ले जाते हैं. इससे लोअर बाजार खाली रह जाता है. बाजार में बहुत कम श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

इसका मुख्य कारण टैक्सी चालक हैं. टैक्सी चालक श्रद्धालुओं को मंदिर मार्ग की ज्यादा सीढ़ियां बताकर गुमराह करते हैं और उन्हें मंदिर मार्ग में ले जाते हैं. श्रद्धालु कम आने से स्थानीय दुकानदारों को मंदी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. बाजार कमेटी के प्रधान संजय कुमार ने बताया कि पहले ही करीब 6 महीने से उनका रोजगार बंद था. अब जब श्रद्धालु आने शुरू हुए हैं तो टैक्सी चालक सभी श्रद्धालुओं को गाड़ी में ले जाते हैं. इससे लोअर बाजार खाली जाता है.

टैक्सी चालकों के लिए निर्धारित हो स्थान

बाजार कमेटी की मांग है कि टैक्सी चालकों के लिए एक जगह निर्धारित हो जहां टैक्सी पार्क की जाए. उनका कहना है कि टैक्सी चालक पर जगह-जगह पर टैक्सी पार्क करते हैं. साथ ही बाजार कमेटी का आरोप है कि टैक्सी चालक श्रद्धालुओं से मनमाने दाम वसूल रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बैरियर नंबर 1 से आगे कोई भी गाड़ी न जाए.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में वार्ड नंबर 8 में 2 तेजतर्रार महिलाओं में टक्कर, किसको मिलेगा जनता का साथ!

ABOUT THE AUTHOR

...view details