हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नक्सली हमले के विरोध में उग्र हुई ABVP, DC ऑफिस हमीरपुर के बाहर दिया धरना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया. इस धरने प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए 22 जवानों को श्रद्धांजलि दी.

Abvp Hamirpur protest
फोटो.

By

Published : Apr 7, 2021, 4:15 PM IST

हमीरपुरःअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर के बाहर बुधवार को प्रदर्शन किया. इस धरने प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए 22 जवानों को श्रद्धांजलि दी और उसके बाद नक्सलवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

जवानों को श्रद्धांजलि की अर्पित

विद्यार्थी परिषद हमीरपुर के विभाग संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि जिला मुख्यालय में किये जा रहे धरना प्रदर्शन के माध्यम से वह छत्तीसगढ़ में शहीद हुए 22 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और नक्सलियों का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब हिंदुस्तान का युवा जाग चुका है. अब देश में नक्सलियों का बोलबाला नहीं रहेगा.

वीडियो.

ये भी पढ़ें-पालमपुर की जनता करेगी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला- पूर्व CM शांता कुमार

नक्सली हमले में 22 जवान शहीद

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे. 22 जवानों को भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और भगवान से इस दुख की घड़ी में उनके परिवार को शक्ति देने की कामना की है. इस मामले में विद्यार्थी परिषद ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है. प्रदेशभर में इस तरह के प्रदर्शन विद्यार्थी परिषद की तरफ से किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:मनाली में सुसाइड प्वाइंट से पर्यटक ने लगाई छलांग, पुलिस ने किया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details