हमीरपुर: जिला प्रशासन हमीरपुर ने नगर परिषद हमीरपुर के एरिया में जरूरत की चीजें सप्लाई करने के लिए ऑनलाइन डिमांड सिस्टम तैयार कर लिया है. अब डिमांड के अनुसार शहर के लोग जरूरत की चीजें घर पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी. जिला प्रशासन ने एनआईटी हमीरपुर के विशेषज्ञों की मदद से यह वेबसाइट तैयार की है. जिससे अब ऑनलाइन ही डिमांड के अनुसार लोगों को प्रशासन जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध करवाएगा. वेबसाइट hphmrddma.nith.ac.in पर लॉग इन करके इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है.
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर नगर परिषद क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू करने के लिए एक ऑनलाइन डिमांड सिस्टम तैयार कर लिया गया है. उपायुक्त हमीरपुर ने लोगों से अपील की है कि कर्फ्यू में छूट के दौरान कृपया घरों में ही रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.