हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लड़की के कत्ल मामले में पीड़ित परिवार की मांग, आरोपी के परिवार वालों से भी हो पूछताछ - himachal news

शेर बलोनी पंचायत के तलाशी गांव में 21 वर्षीय युवती के कत्ल मामले में परिजनों ने आशंका जताई है कि आरोपी के परिवारजनों ने उसका साथ दिया है. परिजनों ने इस मामले में पुलिस से आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ करने की मांग की है.

कत्ल मामला
कत्ल मामला

By

Published : Oct 1, 2020, 11:01 AM IST

हमीरपुर: सदर थाना के तहत शेर बलोनी पंचायत के तलाशी गांव में 21 वर्षीय युवती के कत्ल मामले में परिजनों ने आशंका जताई है कि आरोपी के परिवारजनों ने उसका साथ दिया है.

परिजनों ने इस मामले में पुलिस से आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ करने की मांग की है. परिजनों का दावा है कि आरोपी के परिवार वाले लगातार झूठ बोलते रहे जिसकी वजह से जांच में देरी हुई है.

वीडियो

लड़की के चाचा पवन कुमार का कहना है कि यह अकेले एक आरोपी का काम नहीं है बल्कि उसका परिवार भी इसमें शामिल है. हालांकि अभी तक पुलिस छानबीन में यह निकल कर सामने आया है कि आरोपी ने अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया है.

बता दें कि हत्या के इस सनसनीखेज मामले में एक प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका का कत्ल कर उसे नाले में दफना दिया था, जिसका करीब 6 महीने बाद पिछले बुधवार को सदर थाना पुलिस ने कंकाल बरामद किया है. सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव गौतम का कहना है कि मामले में गहनता से छानबीन की जा रही है.

आरोपी से पूछताछ के बाद लड़की का कंकाल बरामद किया गया है अभी तक पूछताछ में इस वारदात में किसी अन्य व्यक्ति के शामिल होने की पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details