हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur News: बस्सी झनियारा पंचायत में उठी दोबारा प्रधान चुनाव करवाने की मांग, डीसी हमीरपुर को फिर सौंपी शिकायत

हमीरपुर जिले की बस्सी झनियारा पंचायत में फिर से चुनाव करवाने की मांग अशोक कुमार कवि ने उठाई है. वहीं, निवर्तमान प्रधान पर आरोप लगाते हुए अशोक कुमार कवि ने डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा को शिकायत पत्र सौंपा है. बस्सी झनियारा पंचायत में 4 महीने पहले ही प्रधान पद के चुनाव रद्द कर दिए गए हैं. (Bassi Jhaniara Panchayat) (Re-Election of Pradhan in Bassi Jhaniara Panchayat)

Bassi Jhaniara Panchayat
बस्सी झनियारा पंचायत में प्रधान पद के चुनाव की मांग

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 10, 2023, 8:34 AM IST

अशोक कुमार कवि, उम्मीदवार, प्रधान पद चुनाव 2021

हमीरपुर: हमीरपुर जिले की बस्सी झनियारा पंचायत में प्रधान पद के चुनाव को रद्द करने के मसले में उपजा विवाद अभी थमा नहीं है. एक बार फिर इसकी शिकायत डीसी हमीरपुर के सामने की गई है. इस मामले में शिकायतकर्ता एवं पूर्व में प्रधान का चुनाव लड़ने वाले अशोक कुमार कवि ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा से जल्द से जल्द पंचायत में प्रधान पद पर दोबारा चुनाव करवाने की मांग उठाई है.

डीसी हमीरपुर को सौंपी शिकायत: अशोक कुमार कवि ने अपनी याचिका में कहा कि पंचायत प्रधान का चुनाव रद्द करने का फैसला एसडीएम और डीसी की तरफ से पहले की आ चुका है. इस फैसले को वर्तमान प्रधान की तरफ से कोर्ट में कोई चुनौती नहीं दी गई है. जबकि कोर्ट से स्टे का कथित दावा आधारहीन है. उन्होंने कहा कि प्रधान फैसले के विपरीत प्रदत्त शक्तियों का गलत प्रयोग कर रहा है. किसी भी कोर्ट से कोई स्टे नहीं है, इसके बाद भी प्रधान पंचायत के हर कार्य में हस्तक्षेप कर रहा है.

प्रधान पद पर चुनाव करवाने की मांग: अशोक कुमार कवि ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा को एक दफा फिर शिकायत सौंपी गई है. मामले में नियमों के तहत जल्द कार्रवाई कर पंचायत में प्रधान पद पर चुनाव करवाने की मांग उठाई गई है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में अशोक कवि नाम से दो लोगों ने चुनाव लड़ा था. इस स्थिति में पोस्टल बैलेट पर दोनों प्रत्याशियों का उर्फ नाम या फिर पिता का नाम लिखना अनिवार्य होता है. चुनाव के दौरान इस नियम की अनदेखी की गई जिस पर एसडीएम कोर्ट में चुनौती पेश की गई थी.

प्रधान को पद खाली करने का नोटिस: मामले में चुनौती के बाद एसडीएम और डीसी कोर्ट ने प्रधान पद के चुनाव को रद्द कर दिया. वर्तमान प्रधान को पद खाली करने का नोटिस भी जारी कर दिया है. बावजूद इसके अभी तक निवर्तमान प्रधान पंचायत के कार्यों में हस्तक्षेप कर रहा है, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि डीसी हमीरपुर से एक दफा फिर पत्र सौंप कर जल्द प्रधान पद पर चुनाव करवाने की मांग उठाई गई है.

अशोक कवि के निवर्तमान प्रधान पर आरोप:अशोक कुमार कवि ने दावा किया है कि अपील डिसमिस करने के बाद प्रदेश के किसी भी न्यायालय में न तो अपील लंबित है और न ही प्रधान को किसी न्यायालय से कोई स्टे आदेश मिले हैं. बावजूद इसके प्रधान गैर कानूनी ढंग से अपनी शक्तियों का प्रयोग कर रहा है व वित्तीय लेन देन भी किया जा रहा है, जो कि जांच का विषय है. पंचायत के प्रधान पद के चुनाव को रद्द हुए करीब चार माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उपचुनाव की घोषणा नहीं हो पाई है. अशोक कुमार कवि ने मांग उठाई है कि उपचुनाव की घोषणा शीघ्र अतिशीघ्र की जाए, ताकि इस पंचायत के विकास कार्य प्रभावित न हो.

ये भी पढ़ें:Hamirpur News: हमीरपुर की बस्सी झनियारा पंचायत प्रधान को पद खाली करने का नोटिस जारी, हाई कोर्ट में दी आदेश को चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details