हमीरपुर: हमीरपुर जिले की बस्सी झनियारा पंचायत में प्रधान पद के चुनाव को रद्द करने के मसले में उपजा विवाद अभी थमा नहीं है. एक बार फिर इसकी शिकायत डीसी हमीरपुर के सामने की गई है. इस मामले में शिकायतकर्ता एवं पूर्व में प्रधान का चुनाव लड़ने वाले अशोक कुमार कवि ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा से जल्द से जल्द पंचायत में प्रधान पद पर दोबारा चुनाव करवाने की मांग उठाई है.
डीसी हमीरपुर को सौंपी शिकायत: अशोक कुमार कवि ने अपनी याचिका में कहा कि पंचायत प्रधान का चुनाव रद्द करने का फैसला एसडीएम और डीसी की तरफ से पहले की आ चुका है. इस फैसले को वर्तमान प्रधान की तरफ से कोर्ट में कोई चुनौती नहीं दी गई है. जबकि कोर्ट से स्टे का कथित दावा आधारहीन है. उन्होंने कहा कि प्रधान फैसले के विपरीत प्रदत्त शक्तियों का गलत प्रयोग कर रहा है. किसी भी कोर्ट से कोई स्टे नहीं है, इसके बाद भी प्रधान पंचायत के हर कार्य में हस्तक्षेप कर रहा है.
प्रधान पद पर चुनाव करवाने की मांग: अशोक कुमार कवि ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी हमीरपुर हेमराज बैरवा को एक दफा फिर शिकायत सौंपी गई है. मामले में नियमों के तहत जल्द कार्रवाई कर पंचायत में प्रधान पद पर चुनाव करवाने की मांग उठाई गई है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में अशोक कवि नाम से दो लोगों ने चुनाव लड़ा था. इस स्थिति में पोस्टल बैलेट पर दोनों प्रत्याशियों का उर्फ नाम या फिर पिता का नाम लिखना अनिवार्य होता है. चुनाव के दौरान इस नियम की अनदेखी की गई जिस पर एसडीएम कोर्ट में चुनौती पेश की गई थी.