हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोहटा सरसौली ग्राम सुधार सभा ने की जाहू में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने की मांग - Hamirpur latest news

कोहटा सरसौली ग्राम सुधार सभा ने जाहू में हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर को भेजा है. स्थानीय लोगों ने सरकार से कहा है कि जाहू की भूमि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए सबसे उपयुक्त है, क्योंकि यह स्थान एक तो समतल है और दूसरी तरफ तीन जिलों का संगम स्थल भी है. यह स्थान बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी का केंद्र बिंदु है. बड़े जहाजों के लिए यहां बनने वाला एयरपोर्ट खुला स्पेस मुहैया करवाएगा.

Demand for international airport to be built in Jahu
फोटो

By

Published : Mar 4, 2021, 10:47 PM IST

भोरंज/हमीरपुर:उपमण्डल भोरंज के जाहू में हवाई अड्डा बनाने की मांग एक बार फिर जोरशोर से उठना शुरू हो गई है, क्योंकि इस बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर केंद्र में मंत्री हैं और क्षेत्र के लोग उनसे भोरंज क्षेत्र के विकास के लिए बहुत उम्मीदें लगाए बैठे हैं. कोहटा सरसौली ग्राम सुधार सभा ने जाहू में हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर को भेजा है.

स्थानीय लोगों ने सरकार से कहा है कि जाहू की भूमि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने के लिए सबसे उपयुक्त है, क्योंकि यह स्थान एक तो समतल है और दूसरी तरफ तीन जिलों का संगम स्थल भी है. यह स्थान बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी का केंद्र बिंदु है. बड़े जहाजों के लिए यहां बनने वाला एयरपोर्ट खुला स्पेस मुहैया करवाएगा.

भौगोलिक व राजनीतिक दृष्टि से उत्तम

भौगोलिक व राजनीतिक सभी दृश्यों को देखते हुए जाहू स्थान हवाई अड्डे के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान है. यह स्थान राष्ट्रीय उच्च मार्ग से सटा हुआ है. अतः इसके लिए सड़कों के निर्माण के लिए भी अधिक खर्च नहीं होगा. जाहू में हवाई अड्डा बनाने से किसानों का कोई नुकसान नहीं होगा. उसके साथ साथ जो बंजर भूमि है उसका भी बहुत ही अच्छा उपयोग हो सकता है और यह स्थान लेह लद्दाख जो चीन की सीमा के साथ लगता है इंडियन आर्मी के लिए लड़ाई के समय लाभप्रद होगा. सरकार इस स्थान की बार-बार अनदेखी कर रही है. जाहू में एयरपोर्ट बनाने के लिए कुछ भाजपा के क्षेत्रीय नेता भी समर्थन में उतर गए हैं और उन्होंने केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने जोर-शोर

एनडीआरएफ की टीम कर चुकी है निरीक्षण

लोगों ने सामूहिक तौर पर प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर से मांग की है कि यदि बल्ह क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का विरोध हो रहा है तो जाहू इसके लिए उपयुक्त स्थान है और पूरे प्रदेश का केंद्र बिंदु भी है अतः जाहू में ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाए. जाहू में ही लगभग 2000 कनाल सरकारी भूमि है.
इस स्थान का एनडीआरएफ की टीम भी निरीक्षण कर चुकी है. इस संबंध में विस क्षेत्र भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, विस क्षेत्र सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह विस क्षेत्र घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग भी जाहू में हवाई पट्टी बनाने का समर्थन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-कांगड़ा का राजा और सिरमौर की रानी, पढ़ें देईजी साहिबा मंदिर की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details